अखिल भारतीय निंबार्काचार्य पीठ के पीठाधीश्वर परम पूज्य श्री श्यामशरण जी देवाचार्य जी 'श्री जी महाराज' द्वारा जन्माष्टमी के शुभावसर पर दिनांक 30 अगस्त, 2021 को 'निंबार्क भूषण' सम्मान प्रदान किया गया। ये अतीत की सुखद स्मृतियों के साथ प्रातः स्मरणीय 'जय-जय' की अथाह और अक्षय कृपा का अनुमोदन है।